Azamgarh :चोरी की मोटरसाइकिल व पार्ट के साथ शातिर अपराधी को असवनिया नहर पुलिया से किया गिरफ्तार
चोरी की मोटरसाइकिल व पार्ट के साथ शातिर अपराधी को असवनिया नहर पुलिया से किया गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
उ0नि0 उमेशचन्द यादव मह हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान गोडहरा बाजार में संदिग्ध एक मोटरसाइकिल चालक को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम इन्दल पुत्र रामाश्रय ग्राम बेलाखास थाना बरदह जनपद आजमगढ़ उम्र 25 वर्ष बताया । मोटर साईकल पर बधे बोरे में मोटर साइकिल का साइलेन्शर , पहिया , रिम है, जो अक्टूबर 2024 में हमने अठरही माता मन्दिर, महुजा नेवादा के पास से एक मोटरसाइकिल चुराया गया था । जिसके काफी पार्टस मैने खोल कर पहले ही घूम फिर कर समान खरीदने वाले कबाडियो को बेच दिया था तथा उससे मिले रुपये को खर्च कर दिया था। बचे हुए साइलेन्सर व पहिया आज बेचने के लिए भोर के समय में जौनपुर ले जा रहा था। चोरी गयी मोटर साइकिल के सम्बन्ध में थाना बरदह पर दिनांक 08.10.2024 को मु0अ0सं0 320/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है ।
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मैने दिनांक 27.03.2025 को रवनिया गांव के स्कूल से एक सोलर पैनल खोला था । जिसको 1800 रु0 मे बेच दिया था बाकी रुपये तो खर्च हो गये लेकिन जो यह अभी आप हमारे जेब से 1050 रु0 पाये है, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 87/2025 धारा 305 बीएनएस पंजीकृत है । अभियुक्त के कब्जे से बरामद मोटर साइकिल पर नम्बर प्लेट नही लगा है , उक्त मोटर साइकिल के सम्बन्ध में पूछने पर बता रहा है कि इस मोटर साइकिल को हमने जैन हास्पिटल अर्दली बाजार बनारस से सितम्बर 2024 में चुराया था । जिसका नम्बर प्लेट हटाकर चला रहा था । उक्त मोटरसाइकिल TVS अपाची RTR के चेसिस नम्बर MB6334AE85L2F00147 को ई चालान एप पर डालकर देखा गया तो गाडी का पंजीयन संख्या UP65DW8633 शिव प्रकाश यादव पुत्र अमर देव यादव पता ए 38/78 के कोनिया विजईपुर थाना आदमपुर वाराणसी के नाम से पाया गया । जिसके मोबाइल नम्बर पर मिला कर पूछने पर उसके द्वारा बताया जा रहा है कि साहब मेरी मोटरसाइकिल अपाची न0 UP65DW8633 दिनांक 21.09.2024 को जैन हास्पिटल अर्दली बाजार से किसी ने चुरा लिया था । जिसके सम्बन्ध में मेरे द्वारा थाना कैन्ट कमिश्नरेट वाराणसी में मु0अ0सं0 374 /2024 धारा 303(2) BNS दर्ज कराया गया है । बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) BNS की बढोत्तरी की गयी है। अभियुक्त को उपरोक्त अपराध का बोध कराते हुए असवनिया नहर पुलिया समय 06.45 बजे गिरफ्तार किया गया।