नि:शुल्क सेवा शिविर में 95 मरीजों की गई जांच,दी गई मुफ्त दवा,दुर्गावती सेवा सदन सुखपुरा ने नि:शुल्क सेवा शिविर में 95 मरीजों की गई जांच,दी गई मुफ्त दवा

95 patients were examined in the free service camp and given free medicine, Durgavati Seva Sadan Sukhpura examined 95 patients in the free service camp and gave free medicine

इन्द्रेश राना

आजमगढ़।सगड़ी तहसील के जीयनपुर बाजार में रविवार को दुर्गावती सेवा सदन एवं चाइल्ड केयर अजमतगढ़ रोड सुखपुर द्वारा 95 मरीज का नि:शुल्क परीक्षण किया गया और उन्हें दवाई दी गई।सुबह 11:00 से 4:00 बजे तक तकनीकी यंत्रों द्वारा रोगियो का परीक्षण किया गया। रोगियों को खान-पान से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई और दवाई भी वितरित की गई।
शिविर में डॉ0 ऐ0 के0 रावत ,डॉ0 यस0 पी0 प्रजापति ने रोगियों का सूक्ष्म परीक्षण किया।डॉ0 ऐ0 के0 रावत ने बताया कि दुर्गावती सेवा सदन द्वारा गरीब और असहाय लोगों जिनके पास इलाज करने के लिए संसाधन नहीं है। उनका मुफ्त में परीक्षण और इलाज किया जाता है। वही मौसम के बदलाव के कारण अधिक बुखार के मरीजों की जांच की और आधुनिक तकनीक द्वारा घुटनों के मरीजों के लिए वाइब्रेटर के द्वारा इलाज किया गया और खून की जांच भी कराई गई। ब्लड प्रेशर शुगर की जांच फ्री में की गई।शिविर में मुख्य रूप से डॉक्टर के स्टाफ वंदना सरोज नितिश चौहान वंदना मौर्य आदि लोगों के द्वारा सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मरीज को सुचारू रूप से निशुल्क दवा का वितरण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button