अशोक शुक्ला बने श्री कृष्ण इंटर कॉलेज आश्रम बरहज के प्रधानाचार्य,
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया।
स्थानीय श्री कृष्ण इंटरमीडिएट कॉलेज आश्रम बरहज के अशोक शुक्ला पुत्र चंद्र प्रकाश शुक्ला निवासी करायल शुक्ला आज 1 अप्रैल को विधिवत प्रधानाचार्य पद, को ग्रहण किया, श्री शुक्ला बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं प्राथमिक शिक्षा आपकी अपने गांव के ही प्राथमिक विद्यालय से शुरू किया जूनियर तक की शिक्षा दीक्षा पुरी हुई । सन 1981 में हाई स्कूल की परीक्षा राजकीय विद्यालय देवरिया से , अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त की इंटरमीडिएट एस एस बील इंटर कॉलेज से शिक्षा ग्रहण कर 1987 88 में बीए ऑनर्स भौतिक विज्ञान और 1990 में एमएससी भौतिकी विज्ञान से काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से ग्रहण कर 1995 में श्री कृष्ण इंटर कॉलेज आश्रम बरहज में शिक्षक के रूप में नियुक्त हुए शुरू से ही श्री शुक्ला मृदुभाषी सरल स्वभाव के रहे हैं, विद्यालय के प्रति नियमित और समर्पित होने के कारण आज प्रधानाचार्य पद को 1,4.2025 को सुशोभित किया है। पदभार को ग्रहण करते हुए श्री शुक्ल ने कहा कि विद्यालय के समस्त शिक्षकों शिक्षिकाओं कर्मचारी के प्रति कृतज्ञा व्यक्त करता हु।आगे कहा कि विद्यालय के समग्र विकास हेतु ,विद्यालय परिसर में शांतिपूर्ण माहौल स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहूंगा, जिससे कि आश्रम परिवार की गरिमा और मर्यादा बनी रहे श्री शुक्ला को प्रधानाचार्य बनाए जाने पर प्रधानाचार्य माध्यमिक शिक्षक संघ शिक्षक, आश्रम के पीठाधीश्वर आजनेय दास महाराज, पूर्व प्रधानाचार्य प्रेम शंकर पाठक, सावित्री राय, वीरेंद्र त्रिपाठी, बलभद्र त्रिपाठी ,डॉ किरण पाठक, पूर्व प्राचार्य डॉक्टर महंथ प्रसाद कुशवाहा, डॉक्टर ओम प्रकाश शुक्ला, हरिशंकर पांडे, विनय कुमार मिश्र, ओमप्रकाश दुबे सहित श्री कृष्ण इंटर कॉलेज के कर्मचारीगण के अन्य लोगों ने बधाई दी।