आजमगढ़:भाजपा जिला पदाधिकारी /मंडल बैठक का आयोजन
Organizing BJP District Officer/Mandal Meeting
रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव
अतरौलिया/आजमगढ़: स्थानीय नगर पंचायत के निरीक्षण भवन में भारतीय जनता युवा मोर्चा लालगंज के जिला अध्यक्ष पुष्कर मिश्रा के नेतृत्व में जिला पदाधिकारीयो व मंडल की बैठक की गई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठनात्मक जिला अध्यक्ष लालगंज विनोद राजभर रहे। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष लालगंज विनोद राजभर का माल्यार्पण कर स्वागत व सम्मान किया। विनोद राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के सफल 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर विशेष घर घर जन संपर्क अभियान शुरू किया गया है, इस दौरान प्रदेश सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का पत्रक भी वितरण किया जा रहा है। कार्यकर्ता घर-घर जाकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगो को दे रहे हैं।
इसका मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना है, समाज के अंतिम पंक्ति तक लोगों को सभी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। मंडल की हर ग्राम सभा में विकास कार्यों की जानकारी दी जा रही है,हम सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं । विधानसभा चुनाव 2027 में निश्चित ही जनपद की सभी सीटों पर कमल खिलेगा। संचालन शिवेंद्र राय ने किया। इस अवसर पर हरीश तिवारी, संतोष पांडे, समर सिंह, अभिषेक सिंह सोनू, धीरज मिश्रा, जय किशन पांडे, दीपक सिंह ,नरसिंग, गौरव सिंह, प्रतीक पांडे, कुलदीप उपाध्याय, उपकार पांडे ,एबीवीपी से स्नेहा पांडे व स्वेता पांडेय आदि उपस्थित रहे।