बैतूल:भाजपा ने युवाओं को बरगलाने का काम करी है :विजय मोनू चौहान
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल: भाजपा ने सिर्फ युवाओं को बरगलाने का कार्य करने के अलावा और कोई दूसरा कार्य नहीं करी है। बैतूल में भाजपा के द्वारा ऐसा कोई भी कार्य धरातल पर नहीं दिखाई दे रहा। उल्टा चोर कोतवाल को डांटे यह कहावत भाजपा के प्रत्याशी पर सटीक बैठती है भाजपा के प्रत्याशी 15 महीने का हिसाब मांग रहे हैं। पहले 15 साल का हिसाब लाकर दो माननीय! जिन 15 साल में बैतूल का कोई विकास नहीं कर पाए उनको कोई हक नहीं है 15 महीने का हिसाब मांगने का। जिनको 15 साल कम पड़ गए विकास की गंगा बहाने के लिए वह क्या आने वाले सालों में और विकास कर पाएंगे ? विकास पुरुष नाम देने से कोई विकास पुरुष नहीं बन जाता महोदय विकास देखना है तो छिंदवाड़ा में जाकर देखो, जहां हमारे माननीय पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा रोजगार के लिए अनेकों संसाधन युवाओं के लिए डाले गए हैं। बैतूल में चिकित्सा के क्षेत्र में एक बहुत बड़ी दुविधा यह है कि लाखों की जनसंख्या वाले इस शहर में 5, 6 डॉक्टर के भरोसे जिला चिकित्सालय संचालित किया जा रहा है। अगर किसी गरीब आदिवासी को कुछ गंभीर बीमारी होती है तो उसको सूदखोरों का सहारा लेना पड़ता है ऐसी बत्तर से बत्तर स्थित इस आदिवासी बाहुल्य इलाके बैतूल को इन नेताओं ने कर दी है।