कालीन नगरी भदोही में रहा हर तरह ईद-उल-फितर का जश्न
नमाज अदा कर दी गई एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद सभी के द्वारा मांगी गई मुल्क में अमन-चैन के लिए दुआएं
भदोही। नगर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में ईद-उल-फित्र खुशी के माहौल में सोमवार को मनाया गया। ईदगाहों व कुछ मस्जिदों में हजारों नमाजियों ने
पूरे अकीदत व एहतराम के साथ मुस्लिम भाईयों ने
ईद-उल-फित्र की नमाज अदा की। वही नमाज अदा कर लोग एक दूसरे से गले मिले और त्योहार की मुबारकबाद दी। नगर के अजीमुल्लाह चौराहा पर
डीएम विशाल सिंह, एसपी अभिमन्यु मांगलिक व एएसपी शुभम अग्रवाल, एसडीएम श्याममणि त्रिपाठी व सीओ अशोक कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को त्योहार की मुबारकबाद दी। सुरक्षा की दृष्टि से ईदगाहों व मस्जिदों के बाहर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी। वहीं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय मय हमराहियों के नगर का चक्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
इस अवसर पर नगर के अजीमुल्लाह चौराहा स्थित ईदगाह में दो जमआत में ईद-उल-फितर की नमाज हुई। जबकि स्टेशन रोड़ स्थित ईदगाह, सिविल लाइन स्थित ईदगाह, मैदान फलाहे उम्मत गर्ल्स डिग्री कॉलेज, चौरी रोड़ स्थित ईदगाह, हाजी फरीदन पोखरा वाले ईदगाह सहित नगर के अन्य ईदगाहों व गोरियाना मोहल्ले में स्थित मस्जिद तथा मर्यादपट्टी स्थित मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई। वही नई बाजार, सर्रोई व मोढ़ में भी पूरे अकीदत व एहतराम के साथ खुशी के माहौल में लोगों ने ईद की नमाज पढ़ी। इसके साथ ही सुरियावां, दुर्गागंज, जंगीगंज, ज्ञानपुर, गोपीगंज, माधोसिंह, खमरिया, घोसिया, औराई, महराजगंज, बाबूसराय, चौरी तथा उसके आस-पास के गांवों में भी नमाज पढ़कर लोग एक दुसरे से गले मिले और उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। भदोही नगर के अजीमुल्लाह चौराहे पर नगर पालिका परिषद द्वारा पंडाल लगाया गया था। जहां डीएम, एसपी, एसएसपी, एसडीएम व सीओ तमाम अधिकारियों तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठे थे। ईदगाह से नमाज अदाकर निकलने वाले मुस्लिम बन्धुओं से गले मिलकर वें ईद की मुबारकबाद दे रहे थे। कैम्प में तमाम हिन्दू भाई भी मौजूद रहे। जहां वें भी मुस्लिम भाईयों से गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी। इस दौरान ईदगाहों पर मेले जैसा नजारा देखने को मिला। जहां बच्चों ने मेले का जमकर लुत्फ उठाया। वही नमाज के बाद सभी ने बारगाहे इलाही में दोनों हाथों को फैलाकर नगर, जिला सहित सूबे व देश की खुशहाली व अमन चैन के साथ ही कालीन कारोबार में खैरोबरत की दुआएं भी मांगी गई। नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम बन्धुओं ने कब्रिस्तान में जाकर अपने पूर्वजों के लिए फातेहा पढ़ी। मुस्लिम बस्तियों में भव्य सजावट का इंतजाम किया गया था। दोपहर के बाद लोग एक दुसरे के घर जाकर ईद की मुबारकबाद दी। वही सेवई सहित अन्य व्यजनों का लुत्फ उठाया। ईद-उल-फितर त्योहार को लेकर मिलने मिलाने का दौर आधी रात तक चलता रहा।