आजमगढ़:पुलिस हिरासत में छेड़खानी के आरोपी की मौत के बाद थानाध्यक्ष समेत तीन पर मुकदमा दर्ज,ध्रुव सिंह बोले बक्से नहीं जाएंगे अपराधी, सजा देके रहेगी योगी बाबा की सरकार

Azamgarh: After the death of the accused of molestation in police custody, a case was registered against three including the SHO, Dhruv Singh said that the criminals will not go unpunished, Yogi Baba's government will punish them

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र में एक युवक की पुलिस अभिरक्षा में संदिग्ध मौत के बाद उसकी मां की तहरीर पर थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना स्थल से लोटे ध्रुव सिंह ने हिंद एकता टाइम और सुपर फास्ट टाइम से बात करते हुए कहा कि ? अपराधी कोई भी हो माफ नाही किया जायेगा उसे योगी जी की सरकार सजा दिला कर ही रहेगी। चाए वह पुलिस हो या दरोगा कानून सबके लिए बराबर हैँ.

दूसरी तरफ घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने थाने पर तोड़फोड़ और पथराव भी किया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जांच शुरु हो गई है।तरवां थाना क्षेत्र के उमरी गांव निवासी कुसुम देवी ने थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई। आरोप लगाया कि 29 मार्च 2025 को सुबह करीब 7 बजे थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पटेल अपने कुछ पुलिसकर्मियों के साथ उनके घर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने जातिसूचक गालियां दीं और उनके बेटे सन्नी कुमार से पूछताछ शुरू कर दी। जब परिवार ने इसका कारण पूछा तो थानाध्यक्ष ने सन्नी को पकड़ लिया और पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की। इसके बाद उसे जीप में डालकर थाने ले गए। परिजनों के अनुसार, जब वह परिवार और गांव के कुछ लोगों के साथ थाने पहुंची तो थानाध्यक्ष ने उन्हें आश्वासन दिया कि सन्नी को शाम तक छोड़ दिया जाएगा। हालांकि, रात 11 बजे तक उसे रिहा नहीं किया गया। अगली सुबह गांव वालों से सूचना मिली कि थाने में सन्नी के साथ कुछ अनहोनी हो गई है। थाने पहुंचने पर पता चला कि सन्नी की मौत हो चुकी है और उसका शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।उधर, पुलिस का दावा है कि सन्नी ने थाने के शौचालय में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने पर जमकर हंगामा किया। भीड़ ने तोड़फोड़ और पथराव किया, जिसके बाद पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कुसुम देवी ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।शिकायत के आधार पर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पटेल और दो अन्य अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button