आजमगढ़:गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार अभियुक्त के घर धारा 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा
जीयनपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित फरार अभियुक्त के घर 82 सीआरपीसी की नोटिस की चस्पा।जानकारी के अनुसार 14.08.2023 को तत्कालीन थानाध्यक्ष बसन्तलाल थाना बिलरियागंज थाना जनपद-आजमगढ़ थाना बिलरियागंज पर मु0अ0सं0- 293/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 बनाम 1. नौशाद पुत्र अंसार सा0 मोहम्मदपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ 2. सलमान पुत्र अंसार सा0 मोहम्मदपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ 3.फैजान उर्फ झिनक पुत्र अलीदर सा0 मोहम्मदपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ 4. माजिद पुत्र सज्जाद सा0 मोहम्मदपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ 5. सर्वेश उर्फ चन्दन पुत्र सम्पति सा0 भोर्रा मकबूलपुर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया था । जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष द्वारा सम्पादित की जा रही है । थानाध्यक्ष विवेक पाण्डेय थाना जीयनपुर द्वारा मुoअoसo 293/2023 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना बिलरियागंज से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त 1. माजिद पुत्र सज्जाद ग्राम मुहम्मदपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ के विरूद्ध शनिवार को मा0 न्यायालय से आदेशिका अन्तर्गत धारा 82 द0प्र0सं0 प्राप्त कर नियमानुसार मुनादी करते हुए अभियुक्त माजिद उपरोक्त के घरो पर व सुलभ प्रदर्शित स्थानो पर चस्पा करते हुए समक्ष गवाहान नियमानुसार तामिला करवाया गया ।