अष्टमी के दिन होती है माता रानी की विशेष पूजा।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
सरयू तट पर स्थित श्री चंडी माता मंदिर पर श्रद्धालुओं द्वारा अष्टमी तिथि पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा पूरी रात जाग कर पूजन होने का कार्यक्रम चलता है एवं भर में भक्तों द्वारा भव्य आरती की जाती है मंदिर व्यवस्था समिति के अध्यक्ष पंडित विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि आज के दिन माता चंडी जी को भव्य रूप से 108 पुष्प की मालाओं पान के पत्ते का बीड़ा 108 दीपक 108 फल और नारियल के साथ भक्ति पूरी श्रद्धा के साथ मां के चरणों में समर्पित करते हैं पूजन का कार्यक्रम आचार्य ओंकार नाथ तिवारी द्वारा संपन्न कराया जाता है पूजन में अर्जुन यादव मुकरी सोनकर आलोक प्रकाश नीरज लाल उर्मिला मिश्रा अनमोल मिश्रा मानस मिश्रा अनुपम मिश्रा दीपक बाबा पंचानंद पांडे आमोद नीरज लाल साहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु जाकर मां की आराधना साधना करते हैं अगले दिन कन्या भोजन कराकर, मंदिर में स्थापित कलश का विसर्जन दशमी तिथि को किया जाता है इस कार्यक्रम में क्षेत्र गांव और क्षेत्र के लोगों का विशेष सहयोग रहता है।