चार शिकायते प्राप्त , मौके पर सभी का हुआ समाधान।अधिकांश साफ सफाई,पेयजल की रही
रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। आदर्शनगरपंचायत घोसी में सोमवार को अधिशाषी अधिकारी अनिल कुमार की उपस्थिति मे संभव पोर्टल के माध्यम से जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में कुल 4शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से सभी का मौके या टीम द्वारा जाकर निस्तारणर कर दिया गया।
जनसुनवाई के दौरान अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और समाधान को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से निपटारा करना नगर पंचायत की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कहा
“संभव पोर्टल के ज़रिए लोगों की शिकायतों को सीधे और पारदर्शी तरीके से सुना जा रहा है। हमारा प्रयास है कि लोगों को बार-बार परेशान न होना पड़े और समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द हो।”
जनसुनवाई के दौरान नगर पंचायत के कर्मचारी विमलेश कुमार, अंकित सिंह,संतोष, संजय गुप्ता, सुजीत यादव आदि मौजूद रहे।