Mumbai news:देव -देश फाऊंडेशन के संस्थापक डॉ. वैभव देवगिरिकर के तरफ से घाटकोपर (पश्चिम)मे मेडिकल कैम्प का आयोजन
मुंबई/अजय उपाध्याय
घाटकोपर पश्चिम में देव देश फाउंडेशन के संस्थापक, डॉ. वैभव देवगिरिकर द्वारा आयोजित मेडिकल कैंप में शिव सेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे समूह उत्तर पूर्व मुंबई विभाग प्रमुख सुरेश पाटिल, ऊप विभाग प्रमुख हुले , शाखा प्रमुख संजय कदम, शिव आरोग्य सेवा के मुंबई समन्वयक प्रकाश वाणी, चंद्रकांत हल्दनकर, ह्यदयनाथ पांडे और अन्य उपस्थित थे।