आजमगढ़:पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने किया जीर्णोद्धारित पुलिस क्लब, पुलिस आफिस व पुलिस लाईन का औचक निरीक्षण
सुपर फास्ट टाइम्स से आफताब आलम
आजमगढ़:पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जिर्णोद्धारित हो रहे पुलिस क्लब का रविवार को निरीक्षण किया तथा मरम्मत के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। तत्पश्चात गार्द का निरीक्षण कर गार्द को मुस्तैदी से ड्यूटी करने हेतू निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन मेंस की निरीक्षण कर मेंस में साफ-सफाई, अनुशासन बनाये रखने हेतु दिशा निर्देश दिया गया।पुलिस लाइन स्थित आरक्षी बैरक का निरीक्षण कर आरक्षियों को बैरक में साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन्स व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन मौजूद रहे।