बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की मनाई गई जयंती
नगर पालिका परिषद में आयोजित कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष पति डॉ.मो.अतहर अंसारी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

भदोही। भारत रत्न एवं संविधान निर्माता बाबा साहब
डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर नगर पालिका परिषद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पालिकाध्यक्ष पति डॉ.मो.अतहर अंसारी ने बाबा साहब की चित्र पर माल्यार्पण कर श्रंद्धाजलि अर्पित की।
इस दौरान डॉ.मो.अतहर अंसारी ने कहा कि बाबा साहब ने समाज को एक समान जोड़ने का कार्य किया है। भारतीय संविधान बनाने में बाबा साहब का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर का संदेश ‘शिक्षित रहो, संगठित रहो, संघर्ष करो’ आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने शिक्षा को शेरनी का दूध बताते हुए कहा था कि जो इसे पीएगा, वह दहाड़ेगा। बाबा साहब का जीवन सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष का एक अनूठा उदाहरण है। डॉ.अंसारी ने जोर देकर कहा कि बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी। जब हम उनके बनाए संविधान का पालन करें। उन्होंने यह भी कहा कि अच्छा संविधान गलत हाथों में पड़ने से गलत परिणाम सामने आ सकते हैं। इसलिए संविधान की रक्षा और संवैधानिक मूल्यों का पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है।
इस मौके पर नगर पालिका परिषद के समस्त अधिकारी व कर्मचारी के साथ ही साथ काफी संख्या में सभासद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।



