बंदर की मौत पर बढपूरवा के लोगों ने लिया अनुष्ठान करने का संकल्प।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
देवरिया।
नगर पंचायत क्षेत्र – भलुअनी देवरिया के राजेंद्र नगर एवं भगत सिंह नगर वार्ड राजस्व ग्राम – बढपुरवा में विगत कुछ दिनों से कई बंदरों की मौत दुर्घटना एवं रहस्यमय बीमारीके कारण हुई जिनका दाह संस्कार गांव के लोगों द्वारा किया गया l इसी क्रम में इस निमित्त धार्मिक अनुष्ठान हेतु लोगों ने आपसी आर्थिक सहयोग इकट्ठा किया और अनुष्ठान को संपन्न करने की योजना के लिए दुर्गा मंदिर बढपुरवा में मीटिंग कर रहे थे l उसी समय संजोग बस एक बंदर आकर मंदिर के पास बैठ गया एवं लोगों की तरफ शांत होकर देखता रहा l यह स्थिति क्या संकेत कर रही थी हम लोगों के लिए समझना कठिन है lशायद ही ठीक ढंग से पूरा समझ पाए परंतु यह स्थिति आश्चर्यजनक जरूर था l फिलहाल इन लोगों ने या निर्णय लिया कि 25 अप्रैल को अनुष्ठान प्रारंभ होकर 26 अप्रैल को इसका समापन होगाl जिसको संपन्न करने के लिए राजेश यादव ,परमानंद पांडे, उमेश पांडे ,रामरक्षा यादव ,कृपा शंकर पांडे, मदन मोहन पांडे ,छोटे लाल यादव ,चुन्नू यादव ,कुलदीप कुमार ,अश्वनी प्रसाद ,गुलाब पांडे एवं समस्त ग्रामवासी सहयोग के साथ लगे हुए हैं।