Gazipur news:सरेआम चट्टी से साइकिल से घर लौट रहे मजदूर पर बदमाशों ने चलाई गोली,सदर अस्पताल में भर्ती
रिपोर्ट: सुरेश चंद पांडे
जखनिया/ गाजीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र के कनुआन चट्टी पर आज शाम 6:00 बजे नेवादा दुर्ग विजय गांव निवासी सुनील राम 40 वर्ष गांव अन्य दो युवा लड़कों के साथ घर जा रहे थे ।तभी दो बाइक पर 6 बदमाशों ने पहले दो लड़कों को डंडे से पीटने लगे, किसी से जान बचा कर दोनों लड़के मौके से फरार हो गए। जैसे सुनील राम भागने की कोशिश किए तभी बदमाशों ने गोली मारकर असलहा लहराते हुए जखनिया की तरफ फरार हो गए तत्काल लोगों ने जखनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए है जहां से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। शादियाबाद थाना अध्यक्ष सत्येंद्र राय ने बताया कि गोली चलने की सूचना काफी देर से मिली है सुनील के पैर में गोली लगी है जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है आगे की जांच की जा रही है। घटना में सत्यता क्या है जांच के बाद ही कंफर्म हो पाएगा।