आजमगढ़:ग्राम प्रधान और कृषि सेवा संघ के सदस्य गोदाम प्रभारी के साथ हुई मारपीट
Azamgarh: Village Pradhan and members of Krishi Seva Sangh clashed with warehouse in-charge

आजमगढ़:ग्राम प्रधान और कृषि सेवा संघ के सदस्य गोदाम प्रभारी के साथ हुई मारपीट
जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के कोयलसा विकासखंड परिसर में अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के सदस्य एवं बीज गोदाम प्रभारी रामाकांत यादव के साथ ग्राम प्रधान द्वारा मारपीट की गई
सूत्रों के अनुसार, ग्राम प्रधान भदौरा द्वारा रमाकांत यादव पर यह दबाव बनाया जा रहा था कि अपात्र व्यक्तियों का नाम आवास सर्वे में शामिल किया जाए। जब रमाकांत यादव ने इस अवैधानिक मांग को मानने से इनकार किया, तो ग्राम प्रधान ने उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की।
अधीनस्थ कृषि सेवा संघ इस घिनौने कृत्य की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए प्रशासन से माँग किया है कि दोषी ग्राम प्रधान पर त्वरित कड़ी कार्रवाई की जाए।
यदि शीघ्र न्याय सुनिश्चित नहीं किया गया, तो संघ पूरे जनपद में धरना-प्रदर्शन एवं कार्य बहिष्कार करने को बाध्य होगा।
– अधीनस्थ कृषि सेवा संघ, आजमगढ़



