पत्रकार इलेवन बनाम प्रशासन इलेवन का मैत्री नाइट क्रिकेट मैच आज
डीपी स्टार क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट में पत्रकार और प्रशासन के बीच होगा ऐतिहासिक मुकाबला
भदोही। नगर के मोहल्ला दरोपुर काशीपुर स्थित मैदान में 15 दिवसीय ऐतिहासिक नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट डीपी स्टार क्रिकेट द्वारा 3 मई से आयोजित किया गया है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के 16 जिलों के टीमो से भदोही के अलग-अलग टीमो के साथ महामुकाबला होगा जो अपने आपमे एक इतिहास बनेगा। इस नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिदिन हजारों की संख्या में दर्शक क्रिकेट खेल का आनंद लेंगे। टूर्नामेंट में पहला मैत्री मैच पत्रकार इलेवन बनाम प्रशासन इलेवन के बीच खेला जाएगा। पत्रकारों के टीम घोषणा करते हुए कप्तान शहनवाज खां ने बताया कि हमारी टीम पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी। कहा सभी पत्रकार खिलाड़ी ऊर्जा से लबरेज है मैच को जीतने के लिए पूरी तरह से कमर को कस लिया गया है। कप्तान शहनवाज खां टीम की घोषणा इस प्रकार की शाहनवाज खां कप्तान, आफताब अंसारी उपकप्तान, हरीश सिंह, मो. फिरोज खां, सर्वेश राय, पंकज उपाध्याय, उबैदुल्लाह असरी, हैदर संजरी, शौकत खां, सुरेश गुप्ता, चन्द्र बालक राय, खुर्शीद खां, राजन कुरैशी, हरिनाथ यादव, राशिद अली, मो. मिस्बाह खान व शाहिद सिद्दीकी। ज्ञात हो कि इस टूर्नामेंट को देखने के लिए भदोही की जनता उत्साह से लबरेज है।