भाजपा,सपा कार्यकर्ताओं ने मोहन सेतु निर्माण एवं पीपा पुल को लेकर किया प्रदर्शन ।
अमिट रेखा बरहज देवरिया
भाकपा ये समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोहन सेतु एवं पीपा का पुल बनाने को लेकर मोहन सेतु पर प्रदर्शन कर, लोकनिर्माण अवर अभियंता को ज्ञापन सौपा।
सपा के पूर्व विधायक स्वामीनाथ भाई की अध्यक्षता में भाकपा एवं सपा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर, मोहन सेतु एवं पीपा पुल तथा सोनू घाट से बरहज एवं पकड़ी बाजार से बराव, मोहरा समोगर, करूअना से सलेमपुर मार्ग बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व विधायक स्वामीनाथ यादव ने कहा कि यदि 25 दिन के अंदर सड़क निर्माण एवं मोहनसेतु, पीपा पुल चालू नही किया जाता हैं तो हम क्षेत्र की जनता के साथ आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे।
इसी क्रम में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सह सचिव अरविंद कुशवाहा ने कहा कि, परसिया देवार,विशुनपुर देवार एवं मऊ जनपद क्षेत्र के हजारों लोग प्रतिदिन, अपना जान जोखिम में डाल कर सरयु नदी पार करते हैं, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं। पीपा का पुल बनाने का कार्य लोकनिर्माण के तरफ से अप्रैल महीने में शुरू किया गया था तब क्षेत्र के लोगो में एक उम्मीद जगीं थी, कि हम अपने पशुओं के लिए चारा और घर के लिए खाद्य सामग्री अपने निजी साधन से बाढ़ आने से पहले एकत्रित कर लेंगे लेकिन पीपा का पुल अधर में लटकने से क्षेत्र के लोगो के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है। उन्होंने बताया कि यदि एक सप्ताह के अंदर पीपा का पुल नही लगता हैं तो लोगो की सुरक्षा के लिए, सड़क से सदन तक संघर्ष करने के लिए बाध्य होंगे।
इस दौरान संजय यादव, आशीष यादव, राधेश्याम यादव, विनोद सिंह,
कलक्टर शर्मा,प्रभा भारती, देवराज यादव, विजय शंकर सिंह कौशिक, रामनरेश यादव, राजेन्द्र पाल के साथ आदि लोग मौजूद रहे।