आजमगढ़:संदिग्धावस्था में अधेड़ महिला का घर के बरामदे में चारपाई पर मिला शव,परिजनों में मचा हड़कंम्प,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
Azamgarh: Dead body of a middle aged woman was found on a cot in the verandah of the house under suspicious circumstances, panic among the family members, police started investigation
Phoola Devi, aged around 65 years, wife of late Changur Ram, went to sleep on a cot in the verandah of the house after eating dinner on Thursday night. Her body was found dead sleeping on the cot on Friday morning. At home, her daughter Sarita slept in the room next to the verandah with a rolling pin tied from inside. When she got up in the morning, her door was locked from outside. She called out to someone outside and opened the door, and saw that her mother was lying dead in the verandah. She informed her two brothers who were working outside about this and on getting the information, the neighbours also reached the spot.
बलरामपुर आजमगढ़ से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के कंन्धरापुर थाना अंतर्गत करेन्हुवा गांव निवासिनी फूला देवी उम्र लगभग 65 वर्ष पत्नी स्वर्गीय छांगूर राम बृहस्पतिवार की रात को खाना खाकर घर के बरामदे में चारपाई पर सो गई। शुक्रवार की सुबह चारपाई पर सोते हुए मृत अवस्था में शव मिला। घर पर उसकी बेटी सरिता बरामदे के बगल वाले कमरे में अंदर से बेलन लगाकर रात को सोई थी सुबह जब उठी तो उसका दरवाजा बाहर से बंद था। बाहर आवाज लगाकर किसी से दरवाजा खुलवाई तो देखी बरामदे में सो रही उसकी मां मृत अवस्था में पड़ी थी उसने इसकी सूचना बाहर नौकरी कर रहे अपने दोनों भाइयों को दी सूचना मिलते ही पास पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए। शव को लडको के आने तक सुरक्षित रख दिया गया दूसरे दिन शनिवार को जब दोनों लड़के बाहर से आए और नहलाने धुलाने का कार्यक्रम शुरू हुआ तो देखा गया कि मृतका के गले के पास काला निशान पड़ा है। मामला संदिग्ध नजर आते ही इसकी सूचना कंन्धरापुर थाने पर दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है मृतका के पास दो लड़के और तीन लड़कियां हैं।