Breaking Azamgarh:टीटी का इंजेक्शन लगने पर छात्रा की हालत बिगड़ी

The condition of the student deteriorated after getting a TT injection

रिपोर्ट:चंदन शर्मा

रानी की सराय/आजमगढ़:स्थानीय थाना खलीलाबाद में स्थित एक विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर में टीटी का इंजेक्शन लगाया जा रहा था।।वही एक छात्रा की हालत बिगड़ गई ।छात्रा को उसके पिता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर उसका उपचार किया गया।स्थानीय थाना क्षेत्र के खलीलाबाद मोहल्ले में स्थित चिल्ड्रन सिटी कॉलेज स्कूल में मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानी की सराय की तरफ से स्वास्थ्य शिविर में बच्चों को टीटी का इंजेक्शन लगाया जा रहा था वही रानी की सराय कस्बा निवासी कक्षा चार में पढ़ रही अनन्या गुप्ता( उम्र 9 वर्ष )की हालत बिगड़ गई। विद्यालय प्रशासन की ओर से सूचना देने पर अभिभावक ने छात्रा को पीएचसी रानी की सराय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत सही बताई जा रही है। छात्रा का पिता संदीप गुप्ता ने बताया कि उसकी बेटी को दो महीना पूर्व इंजेक्शन लगा हुआ था ।विद्यालय तंत्र और स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिना अनुमति के ही उसे तैनात एएनएम द्वारा पुनः इंजेक्शन लगा दिया गया। छात्रा की हालत बिगड़ती देख एएनएम और अभिभावक के बीच कहां सुनी हुई। तैनात एएनएम पीडित के घर जाकर अपने तेवर दिखाने में कम नहीं दिखी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button