बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायतों के हैंडपंपों की कराएं मरम्मत: डीएम
बाढ़ स्टीयरिंग कमेटी एवं ड्रेनों के पुनर्स्थापना, सिल्ट सफाई के कार्यों विषयक पर हुई बैठक
भदोही। डीएम शैलेश कुमार की अध्यक्षता में बाढ़ स्टीयरिंग कमेटी एवं ड्रेनों के पुनर्स्थापना, सिल्ट सफाई के कार्यों विषयक पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिसमें डीएम ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मोटर बोट को मरम्मत कराकर अपर मुख्य अधिकारी या पुलिस चौकी सीतामढ़ी को सुपुर्द करने के निर्देश दिए।
इस दौरान डीएम ने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित ग्राम पंचायतों में निचले क्षेत्रों के हैंडपंपों की मरम्मत कराते हुए क्षेत्र के सभी शौचालयों की क्रियाशीलता सक्रिय रखें। बाढ़ समय में मौसमी महामारी के दृष्टिगत सीएमओ को ब्लीचिंग पाउडर एवं अन्य आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वर्षा ऋतु के पहले मोरवा व वरुणा नदी के जीर्णोधार पर बल दिया। नोडल अधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य एवं समन्वय अधिकारी, एक्सईएन ज्ञानपुर नहर प्रखंड सुधीर कुमार पाल ने बाढ़ पूर्व तैयारी 2025 के संदर्भ में अवगत कराया कि विगत वर्षों के आधार पर प्रभावित होने वाले ग्रामों की संख्या 212, बाढ़ चौकियां 22, बाढ़ राहत शिविर 22 ,बाढ़ चौकी से संबंध ग्राम 212, 40 छोटी नाव, 15 बड़ी नाव, 10 मझौली नाव, सरकारी नाव एक, मोटर बोट तीन, आबादी ग्राम में गोताखोर 13 है। बाढ कंट्रोल रूम नंबर की जानकारी दी। जनपद में वर्ष 1978 एवं 1982 में बाढ़ से प्रभावित हुआ। जनपद के सीतामढ़ी स्थित सीडब्लूसी गंगा गेज आंकड़ों के अनुसार जनपद में गंगा नदी का चेतावनी जनपद के अधिकांश भाग में गंगा का बैंक एचएफएल से उपर है। परंतु डीघ एवं औराई ब्लाक के कुछ ग्राम जो बिल्कुल गंगा नदी से सटे है। एचएफएल से नीचे होने के कारण बाढ़ से प्रभावित होते है। जनपद की अन्य नदियां वरूणा एवं मोरवा है। जो अत्यधिक वर्षा एवं गंगा के बैक फलों होने पर निम्न लेबल पर स्थित ग्राम जल जमाव से प्रभावित होते है।
इस मौके पर सीडीओ डॉ.शिवाकांत द्विवेदी, एएसपी शुभम अग्रवाल, सीएमओ डॉ.संतोष कुमार चक, एसडीएम शिव प्रकाश यादव, अरुण गिरी व अन्य संबंधित अधिकारी द्वारा अपने विभाग से संबंधित कार्यों की अध्ययन अद्यतन जानकारी दी गई।