देश की वर्तमान परिस्थितियों के चलते हज़रत ख़्वाजा अमीनुद्दीन चिश्ती (कचहरी वाले बाबा) का सालाना उर्स मुबारक सादगी से मनाया जाएगा

Due to the current situation in the country, the annual Urs Mubarak of Hazrat Khwaja Aminuddin Chishti (Courtary Baba) will be celebrated with simplicity.

जबलपुर: देश में चल रही वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, हज़रत ख़्वाजा अमीनुद्दीन चिश्ती (कचहरी वाले बाबा) रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स मुबारक 2025 के सभी कार्यक्रमों को सर्वसम्मति से निरस्त कर दिया गया है। सूचना के अनुसार, मौजूदा विषम परिस्थितियों के मद्देनज़र उर्स के दौरान जश्न का आयोजन उचित नहीं माना गया है। इसलिए, उर्स मुबारक के दौरान केवल जरूरी रस्मों और रिवाजों को ही पूरी सादगी और शांतिपूर्ण तरीके से 19 मई से 23 मई तक अदा किया जाएगा।खादिम-ए-आला चंगेज खां अशरफी ने इस संबंध में बताया कि देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह फैसला लेना आवश्यक हो गया था। उन्होंने कहा कि देश के वीर जवानों के लिए और सर्वधर्म शांति के लिए दरगाह में खास दुआ मांगी जाएगी!

 

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button