क्राईम ब्रांच एवं थाना माढोताल पुलिस की कार्यवाही,मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त युवती सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
Jabalpur: Proceedings of Crime Branch and Police Station Madhotal, 2 accused including a young woman involved in drug ganja business were arrested.

लोकेशन/जबलपुर:पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय के निर्देशन पर की गई कार्यवाही वही मामले कि जानकारी देते हुए थाना प्रभारी माढोताल नीलेश दोहरे ने बताया की क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवती एवं एक व्यक्ति ट्राली बैग तथा एक पिट्ठू बैग लिये ग्रीनसिटी पुल, दीनदयाल बस स्टेण्ड के पास खडे़ हैं जो अवैध मादक गांजा रखे हुये हैं सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई ग्रीन सिटी पुल के पास मुखबिर के बताये हुलिये की युवती एक पिट्ठू बैग लिये तथा एक पुरूष ट्राली बैग लिये दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा, नाम पता पूछने पर अपने नाम शायना खान उम्र 21 वर्ष निवासी सरकारी क्वाटर ब्लाक ए लेमा गार्डन गाजीमिया दरगाह के पीछे गोहलपुर एंव देवेन्द्र सोंधिया उम्र 31 वर्ष निवासी बड़ी संतोषी माता मंदिर के पास लालमाटी घमापुर वर्तमान पता पावर हाउस के पास मेडिकल कालेज गढ़ा बताया, तलाशी लेने पर युवती के पास मिले पिट्ठू बैग के अंदर 2 पालीथीन के पैकेट में तथा देवेन्द्र सोंधिया के कब्जे में रखे ट्राली बैग के अंदर 3 पालीथीन के पैकेट मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, उक्त मादक पदार्थ गांजा की तौल करने पर कुल 7 किलो 590 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 52 हजार रूपये का होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



