Azamgarh :सेफ्टी टैंक को लेकर पाटीदारों के बीच हुई मारपीट गोली फायरिंग में दो घायल पुलिस कर रही मामले की जांच
सेफ्टी टैंक को लेकर पाटीदारों के बीच हुई मारपीट गोली फायरिंग में दो घायल पुलिस कर रही मामले की जांच
जहानागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव का मामला
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
जहानागंज थाना क्षेत्र में शाहपुर गांव में सुबह सेफ्टी टैंक बनाने को लेकर पट्टीदारों में मारपीट हो गई। इसके बाद फायरिंग हो गई। घटना में फायरिंग में दो लोग घायल हो गए। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि गुड्डू सिंह अपने जमीन में सेफ्टी टैंक बना रहे थे। उनके ही पट्टीदार अभिषेक सिंह और बृजमोहन सिंह इसका विरोध कर रहे थे। इसी बात से नाराज होकर गुड्डू सिंह का पुत्र घर से लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर आया और फायर कर दिया। जिससे दोनों लोगों को गोली लग गई। मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि गोली कमर से नीचे लगी है। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। आरोपी गिरफ्तारी को लेकर चार टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।