पति को धमकी देकर पत्नी को लेकर चले गये दबंग

The bully threatened the husband and took away the wife

रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय

अहरौला/आजमगढ़: थाना क्षेत्र के पूराचित्तू गांव निवासी विकाश पुत्र सुनील अहरौला थाने पर तहरीर दी है। विकास का कहना है कि सोमवार को पत्नी ने बताया कि बीए की परीक्षा देने जाना है जिसे बाईक से लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड से जा रहा था कि जैसै ही फुलवरिया टोल पर पहुंचा कि बाईक से एक व्यक्ति आया पत्नी उसके बाइक पर बैठ गई जब हमने इसका विरोध किया तो दो अन्य लोग भी आगये और धमकी देते हुए पत्नी को लेकर चलें गये विकाश ने बताया अभी एक साल पहले शादी हुई थी विकास ने बताया कि पत्नी एक छोटा वेग ली थी जिसे देखना चाहा तो देखने से मना कर दिया शंका है कि वैंग में पैसा और जेवर रखें थी। विकास ने अहरौला थाने में तहरीर दी है।थाना प्रभारी इंचार्ज कुलदीप सिंह यादव ने बताया कि तहरीर मिली है पुलिस लोकेशन के आधार पर काम कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button