मेधावी छात्र किए गए सम्मानित

Brilliant students were honored

आनन्द गुप्ता

अहरौला/आजमगढ़:माहुल नगर पंचायत स्थित जनता इण्टर कॉलेज के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। हाई स्कूल की परीक्षा 2025 में विद्यालय में 86.83% अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान अविनाश कुमार यादव पुत्र कृष्णा नंद यादव ने अपना व विद्यालय का नाम गौरांवित किया। जबकि द्वितीय स्थान (85.5%) पर प्रियांशु और तृतीय स्थान(81.33) पर प्रिंस कुमार रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जावेद अहमद अंसारी में मेधावी छात्रों को ट्रॉफी व उचित पुरस्कार प्रदान करते हुए सम्मानित किया। इस अवसर पर मेधावी छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित रहे। जिन्हें माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। मेधावी छात्रों ने भी अपने प्रधानाचार्य को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के अनेक अध्यापकों ने अपने विचारों से छात्रों को अच्छे मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा मेधावी छात्रों के अभिभावकों को बच्चों को और आगे अच्छे ढंग से शिक्षा ग्रहण करने में संपूर्ण मदद देने का आग्रह किया जिससे छात्र आगे चलकर विद्यालय का और अपने परिवार का नाम रोशन कर सके। इस अवसर पर विद्यालय में टॉप पोजीशन पर आए अविनाश यादव ने अपने सभी अध्यापकों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए प्रधानाचार्य के निर्देशन में जो शिक्षा पाई उसके लिए आभार प्रकट करते हुए अन्य छात्रों को भी उससे प्रेरणा लेने की सलाह दी। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक बृजेश कुमार यादव, अरविंद कुमार यादव, लालता प्रसाद चित्रवंशी, कमलेश गुप्त, उमेश चंद्र यादव, मिथिलेश कुमार यादव, श्रीमती शैलजा, संजीव कुमार, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार, मनीष पटेल, अजीत कुमार मिश्रा, हरिशंकर, एजाज अहमद के अलावा विद्यालय के समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी व छात्र गण उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button