महिला से की थी चैन स्केचिंग गिरोह का पर्दाफाश , लूट के माल के साथ पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
The woman had exposed the chain snatching gang, police arrested two criminals along with the looted goods
जबलपुर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राह चलती महिलाओं से झट मार कर उनकी सोने की चैन मंगलसूत्र लूट लेने वाले बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनसे लूट का माल भी बरामद किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार संजीवनी नगर क्षेत्र में टहल रही दो महिलाओं ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई की जब भी टहल रही थी तब अचानक पीछे से एक बाइक में सवाद दो युवक आए और अचानक उनके गले में झट मार कर उनके सोने की चेन और मंगलसूत्र खींच ली और मौके से फरार हो गए। मामले की गंभीरता को लेते हुए पुलिस द्वारा विशेष टीम गठित की गई और क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से आरोपी बाइक स्वरों की तलाश शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस ने साहिल बेन नामक युवक को गिरफ्तार किया जिसके पास से लूटी गई सोने की चैन भी बरामद की गई साहिल से पूछताछ के दौरान उसने अपने साथी का नाम राहुल रजक बताया घटना के बाद से ही राहुल फरार हो गया था मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार राहुल ग्वालियर भिंड इलाके में छुपा हुआ था जिसे जबलपुर पुलिस के माध्यम से गिरफ्तार कर शहर लाया गया पुलिस ने थाना प्रभारी संजीवनी नगर बी डी त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों ही आरोपी शातिर हैं और पूर्व में भी इनके खिलाफ विभिन्न थानों में प्रकरण पंजीवाद है बैरल युवकों से पूछताछ की जा रही है आशा है कि शहर में हुई और भी धन्यवाद दातों का खुलासा हो सकता है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट