दो शातिर चोर गिरफ्तार
Two accused involved in two theft incidents arrested
बिंद्रा बाजार/आजमगढ़:दो चोरी की घटना में सम्मिलित दो अभियुक्त गिरफ्तारगंभीरपुर थाना क्षेत्र के कैथी शंकर पुर गांव निवासिनी पुष्पा देवी पत्नी किशन लाल ने 19 मइ 2025 को ट्रैक्टर की टाली चोरी होने के संबंध में थाना गभीरपुर में दो नाम जद एक अज्ञात के खिलाफ लिखित तहरीर दिया स्थानीय पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करआरोपियों की तलाश की जा रही थी दिनांक 20 मइ 2025 को चौकी प्रभारी गोसाई की बजारह विजय शक्ला हमराहियों के साथ गोसाईं के बाजार में वंचित वारंटी संदिग्ध व्यक्तियोंकी तलाश की जा रही थी मुखवीर से सूचना मिली कि चोरी गई ट्रैक्टर की टाली को एक व्यक्ति अपने स्वराज ट्रैक्टरमे लगाकर बेचने के लिए ले जा रहा है जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है मूखबीर की सूचना पर चौकी प्रभारी हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे तो ट्रैक्टर पर बैठा एक व्यक्ति कूद कर भाग गया और दो पकड़े गए तलाशी के बाद पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम विनीत उर्फ विशाल पुत्र कैलाश ग्राम बनावा थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ दूसरा विनय कुमार उर्फ सरेंद्र पुत्र सूबेदार उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम शंकरपुर थाना वरदह बताया दोनों को पड़कर पुलिस ने आवश्यक करवाई करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया