मसीही समाज ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर न्याय की लगाई गुहार
The Christian community met the Superintendent of Police and appealed for justice

जबलपुर के मसीही समाज और सर्व इसी महासभा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न केवल सुरक्षा की मांग की गई है बल्कि क्षेत्र के सामाजिक तत्वों द्वारा किए गए नंदिनी कृत्य के प्रति शिकायत भी दर्ज कराई गई है बड़ी संख्या में पहुंचे मसीही समाज के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि रांची फुल गोस्पेल चर्च में धार्मिक भावनाओं को हटकर उनके पवित्र स्थान को पवित्र करते हुए मसीही परिवारों को धमकाने और जान से मार देने जैसी घटना को अंजाम दिया गया है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि चर्च में 18 में को पूजा सामाजिक तत्वों ने जबरन प्रवेश करते हुए गाली गलौज की और जूते चप्पल पहनकर चर्च के पवित्र स्थान में प्रवेश किया इस दौरान उनके द्वारा बेहद गंदी भाषा का प्रयोग किया गया साथ ही चर्च की पवित्रता को भी नष्ट किया गया है वही इस घटना के बाद उसी दिन रात्रि 8:00 बजे सामाजिक तत्वों ने एक मसीही परिवार के घर में घुसकर उन्हें धमकाया और फिर वापस लेने की मांग की उपरोक्त घटना से आहत मसीही परिवार ने इसी सर्व धर्म सभा के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की मांग की है वही मसीही समाज के लोगों ने उपरोक्त का सामाजिक तत्वों पर कठोर से कठोर कार्रवाई किए जाने और चर्च की सुरक्षा को बधाई जाने की मांग की है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



