Azamgarh :क्षेत्राधिकारी सदर ने निजामाबाद थाने का किया त्रैमासिक निरीक्षण
क्षेत्राधिकारी सदर ने निजामाबाद थाने का किया त्रैमासिक निरीक्षण
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आज मंगलवार को क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल द्वारा थाना निजामाबाद का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में थाना निजामाबाद के शस्त्रागार, मालखाना, मैस ,बैरक ,थाना परिसर में दाखिल माल मुकदमाती रखाव का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।