विजली विभाग पर बड़ा आरोप, कनेक्शन को भारी भरकम सुविधा शुल्क लेने का आरोप, थाने पर दी तहरीर
Big allegation on electricity department, allegation of charging huge convenience fee for connection, complaint lodged at police station
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़।थाना क्षेत्र के हमीरपुर गांव निवासी मुर्गी फार्म संचालक राजू यादव पुत्र ओंकार जो कोठाकटाईचौर गांव में बड़े पैमाने पर मुर्गी फार्म का संचालन करते हैं अहरौला थाने पर तहरीर देकर विजली विभाग के रेहड़ा सब स्टेशन के जेई व अन्य स्टाफ पर कनेक्शन देने के नाम पर दो साल पहले ढाई लाख रुपए सुविधा शुल्क लेने का आरोप लगाया है आरोप है कि पैसा लेकर 63 केबी का ट्रांसफार्मर लगाया फिर ऊपर से जांच आने का हवाला देकर 63 केवीए का ट्रांसफार्मर उतार कर 10 केबीए का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया उतारने का वीडियो भी मौजूद है। राजू यादव ने बताया कि जिले पर शिकायत की थी। अब अवर अभियंता स्टीमेट बनाने की बात कह रहे हैं दिया गया पैसा वापस मांगने पर हीलाहवाली कर रहें हैं फार्म संचालक राजू यादव का कहना कि फार्म के मुर्गी के बच्चे गर्मी से मर रहे हैं हर रोज लाखों का नुकसान हो रहा है अब दो कीलोंवाट के कनेक्शन से फार्म में संसाधन कम पड़ रहे हैं आरोप लगाया कि इसके पहले बिजली चोरी का फर्जी मुकदमा दर्ज कराया था बाद में जांच के बाद एफार लगा अब भी चाहते हैं विभाग को हर महीने सुविधा शुल्क मिलाता रहे। राजू यादव ने अहरौला थाने में तहरीर दी है।-अहरौला थाना के प्रभारी इंचार्ज कुलदीप सिंह यादव ने बताया कि तहरीर मिली है जेई व शिकायत कर्ता को आमने-सामने बैठा कर मामले को जाने के बाद अग्रिम कार्यवाही होगी।- रेहड़ा बिजली सब स्टेशन के अवर अभियंता सोमनाथ भारती से इस संबंध में पूछने पर बताया कि मौके पर दो किलोबाट का कनेक्शन है 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगने को स्टीमेट बनने पर ही क्षमता वृद्धि होगी। ढाई लाख रुपए देने का आरोप निराधार है दिये है तो प्रमाणित करायें।