आजमगढ़ जनपद के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक आकाशीय बिजली से हुई मौत तो दूसरी टहलते समय वाहन की चपेट में आने से हुई मौत की घटना
In two different police station areas of Azamgarh district, one death occurred due to lightning and the other due to getting hit by a vehicle while walking
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव निवासी युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।अतरौलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव निवासी प्रदीप मौर्या (23) पुत्र इंद्रदेव बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 5.00 बजे घर से सौ मीटर दूर गांव के सिवान में शौच करने गया था तभी अचानक आकाशीय बिजली के चपेट में आने से झुलस गया हालत गंभीर देखते ही परिजन अतरौलिया अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया मृतक राजस्थान में रहकर अपनी रोजी-रोटी चलता था। मृतक चार भाई दो बहनों में सबसे छोटा था।वहीं दूसरी एक्सीडेंट की घटना गंभीरपुर थाना क्षेत्र के असाऊर टीकर हाईवे पर टहलते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम केरिया जिला चिकित्सालय भेज दिया।गंभीरपुर थाना क्षेत्र के उमरी श्री गांव निवासी सोमनाथ यादव (63) पुत्र स्व बिलगु यादव बृहस्पतिवार की भोर लगभग 4.00 बजे रोज की भांती टहलने निकले थे जैसे ही असाऊर टिकर हाईवे पर पहुंचे ही थे तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मृतक एक पुत्र दो पुत्री का पिता था।