गंभीरपुर बाजार में ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता पर निकाली गई तिरंगा यात्रा

Tiranga Yatra was taken out in Gambhirpur market on the success of Operation Sindoor

फरिहा/आजमगढ़: मोहम्मदपुर भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री मनीष राय जी के नेतृत्व में भारतीय सेना की शौर्यता के सम्मान में गंभीरपुर बाजार में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है। जिसके क्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ठाकुर प्रसाद सिंह जी द्वारा 22 मई को शाम को लगभग 5 बजे दीदारगंज विधानसभा के गंभीरपुर पुलिस चौकी से तिरंगा यात्रा शाम लगभग 5 बजे मार्टिनगंज मोड़ होते हुए सिंघडा मोड़,होते हुए गंभीरपुर पुलिस चौकी पर पहुँच कर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री ठाकुर प्रसाद सिंह जी ने कहा कि हमारी भारतीय सेना ने आपरेशन सिंन्दूर के माध्यम से पूरी दुनिया में हमारे देश के मान सम्मान को बढ़ाया है। पहलगाम में पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारे 26 नागरिकों की निर्मम हत्या कर दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने संकल्प लिया कि हमारी सेना पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों के खिलाफ ऐसी कार्यवाही करेगी जो नजीर बनेगी। इस कार्यक्रम के संयोजक पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री विजय मिश्रा ने कहा कि आपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमारी सेना ने 6 मई की रात पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों के खिलाफ जिस प्रकार की कार्रवाई की है वह हमारा सीना चौड़ा करने के लिए काफी है। इस तरह की कार्यवाही दुनिया के कुछ चुनिंदा देश ही कर पाते हैं। आपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमारी सेना ने जो कार्यवाही की है उसका लोहा आज पूरी दुनिया मान रही है। हमारी सेना ने पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों के खिलाफ जो कार्यवाही की है उसके लिए हम सब अपनी सेना के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। इस मौके पर मोहम्मदपुर मण्डल अध्यक्ष श्री मनीष राय, महामंत्री अरविन्द यादव उर्फ पिंटू यादव, पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री अवधेश चौहान, अनुसूचित मोर्चा मण्डल अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार, मीडिया प्रभारी अबुल कैश फैजी, समीर चौहान,महेन्द्र कुमार सोनकर, आलोक चौहान, अबू हमजा आज़मी सहित सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button