अहिल्याबाई होल्कर ने देश के लिए जो योगदान दिया है वह सदैव याद रखा जायेगा
Ahilyabai Holkar's contribution to the country will always be remembered
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़:रानी अहिल्याबाई होलकर की जन्म त्रिशताब्दी के अवसर पर पूरे देश में जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है।इसी क्रम में ठेकामा ब्लॉक सभागार में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सुनील गुप्ता क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा गोरखपुर क्षेत्र एवं विशिष्ट अतिथि नीलम सोनकर पूर्व सांसद उपस्थित रही। संचालन आदर्श राय ने और अध्यक्षता अनिल राय ने किया।प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुनील गुप्ता क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा ने कहा माता अहिल्याबाई होल्कर ने देश के लिए जो योगदान दिया है वह सदैव याद रखा जायेगा पूर्व सांसद नीलम सोनकर ने कहा माता अहिल्या बाई महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक आदर्श राय, चंदेश्रर राय, सिनोद मौर्य, शरद राय, उमाकांत तिवारी, संतोष चौबे, अंजना सिंह, सुनीता भारती, वीरेंद्र राय, सुनील सिंह,अभिषेक राय, अमित बिंद, रजनीकांत तिवारी, मनीष राय, रमेश सरोज, सूर्यभान राय, अरविंद राय सहित इत्यादि प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे ।