आजमगढ़:जिम्मेदारियो के साथ समाप्त हुई टीचर्स और गार्जियन की मीटिंग
Azamgarh: The meeting of teachers and guardians ended with responsibility
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के नगर पालिका परिषद बिलरियागंज कस्बा मे मौजूद जामेअतुल फ़लाह मदरसा के प्रांगण में 25 मई को प्राइमरी स्तर के छात्रों के गार्जियन की मीटिंग मदरसा परिवार द्वारा रखी गई थी। जिसका मुख्य मकसद था मदरसा मे पढ़नेवाले विद्यार्थियों को और ज्यादा मजबूत बनाना, तथा पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ाना।यह जानकारी देते हुए विद्यालय के मास्टर मौलाना आसिफ ने बताया कि मीटिंग में लगभग 200 के आसपास गारजियन लोग मौजूद थे। बैठक मे समस्त अध्यापको ने एक स्वर मे अभिभावकों से यह बात कही कि आप लोग अपने अपने बच्चों पर नजर रखें और निगरानी रखे कि बच्चे रोजाना स्कूल आते हैं कि नहीं। स्कूल की जानिब से बच्चों को एक डायरी दी गई है बच्चों को घर पहुंचते ही डायरी चेक करने से पता चल जाएगा कि आपका बच्चा विद्यालय गया था कि नहीं गया था। कभी-कभी ऐसा होता है कि बच्चे घर से विद्यालय के लिए निकलते हैं रास्ते में ही रुक जाते हैं और गलत संगत में पड़कर पढ़ाई बर्बाद कर लेते हैं।इसकी जानकारी गार्जियन को नहीं हो पाती और जब तक मां-बाप को जानकारी होती है तब तक बच्चा उनकी पकड़ से दूर निकल चुका होता है। इसलिए अपने बच्चों को विद्यालय में पढ़ने वाले अध्यापकों के सहारे ना छोड़े आप लोग भी अपने बच्चों की ताकीत करते रहे। इस बैठक में कुछ गार्जियन की तरफ से आवाज आई कि इस तरह की गार्जियन मीटिंग हर महीने होना चाहिए जिससे बच्चों के बारे में सही जानकारी मिल जाएगी। और साथ ही साथ हमारा बच्चा भटकने के बजाय सही रास्ते पर चलेगा। इस मीटिंग मे इकरार अली इस्लाही, मोहतिम जामेअतुल फलाह, मौलाना रहमतुल्ला असरी,मोलबी मोहम्मद आसिफ,आदि ने अपने ख़्यालात पेश किये प्रोग्राम के आखिर मे मोहम्मद अजमल फ़लाही ने अपनी स्पीच से मेहमानों का इस्तेक्बाल किया।