आजमगढ़:चोरी के ट्रैक्टर-ट्राली और तमंचा के साथ शातिर गिरफ्तार

Azamgarh: One arrested with stolen tractor-trolley and gun

आजमगढ़ 26 मई :सिधारी थाने की पुलिस ने चोरी की घटना का किया सफल अनावरण,गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद स्वराज ट्रैक्टर नं0- UP50CZ3144 मय ट्राली, 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस, 490 रूपये नगद, 02 अदद मोबाइल फोन (1. सैमसंग, 2. IQOO ) बरामद, वादी रामचन्दर यादव पुत्र लक्ष्मी यादव साकिन करनपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना सिधारी पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 16.05.2025 की रात्रि में समय 11 बजे से 01 बजे के मध्य डेन्टल कालेज के सामने इटौरा से ट्रैक्टर वाहन संख्या UP50CZ3144 को किसी के द्वारा चुरा लिया गया । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 241/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त उपेन्द्र यादव पुत्र सुरेश यादव ग्राम पक्खनपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर उम्र 19 वर्ष तथा अंकित पाल पुत्र कैलाश पाल ग्राम भटारो थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर उम्र 19 वर्ष द्वारा बताया गया कि हम लोग व हमारे साथी मिन्टू यादव पुत्र बेचन यादव निवासी शेखपुर परसपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर व शिवम पाल जो अपने नाना सुन्नर पाल निवासी भटारो जनपद गाजीपुर के यहां रहता है उसके घर के बारे में हम लोगों को नहीं मालूम है । ये ट्रैक्टर हम चारों लोग इटौरा डेण्टल कालेज के सामने से चुराकर छतवारा, हुसैनगंज, पहलवान तिराहा, नरौली तिराहा से बैठौली होते हुए हाफिजपुर चौराहे से जीयनपुर अजमतगढ होते हुए अमिलो से घोसी से मरदह से जखनिया में शेखूपुर परसपुर गांव में साथी मिन्टू यादव के ट्यूबेल पर छुपाकर रखे थे । हम लोगों का एक संगठित गिरोह है । हम लोग गाड़ियों को चुराकर बेचकर बराबर बराबर पैसा बांटकर अपना जीवन यापन करते हैं । इसके पहले भी हम लोग छोटी मोटी चोरी किये लेकिन पकड़े नहीं गये। आज हम लोग मुख्य मार्ग से न जाकर लिंक रोड़ होते हुए करनपुर पुल से नहर पकड़कर हम लोग गांव गिरांव होते हुए अम्बेडकरनगर में जाकर ट्रैक्टर ट्राली को बेच देते जो भी पैसा मिलता उसे हम लोग बराबर बांट लेते। सोमवार को उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी इटौरा मय हमराह उ0नि0 पवन पाण्डेय, हे0कां0 धीरज यादव, हे0कां0 धर्मराज भारती, कां0 अंशुमान सिंह, व कां0 राहुल पाण्डेय के साथ देखभाल क्षेत्र व रात्रि गस्त करते हुए इटौरा तिराहे पर मौजूद थे कि सूचना मिली कि आपके क्षेत्र से रामचन्दर यादव का इटौरा से जो ट्रैक्टर चोरी हुआ था उस ट्रैक्टर को सुम्भी बाजार की तरफ से 04 व्यक्ति लेकर आ रहे हैं करनपुर पुलिया से नहर वाली रोड़ पकड़कर अम्बेडकरनगर की तरफ ले जाकर कहीं बेचने के फिराक में हैं । मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर सभी पुलिस वाले करनपुर पुलिया के पहुंचकर आने वाले ट्रैक्टर का इन्तजार करने लगे कि थोड़ी देर में एक ट्रैक्टर आता हुआ दिखाई दिया । मुखबिर खास के निशा देही पर उस ट्रैक्टर को टार्च की रोशनी दिखाकर रूकने का इशारा किया गया तो ट्रैक्टर पर से दो व्यक्ति कूदकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । पुलिस वालों द्वारा ट्रैक्टर को रूकवाकर उस पर बैठे उपेन्द्र यादव पुत्र सुरेश यादव ग्राम पक्खनपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर उम्र 19 वर्ष तथा अंकित पाल पुत्र कैलाश पाल ग्राम भटारो थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर उम्र 19 वर्ष को पकड़ लिया गया । अभियुक्तों के कब्जे से ट्रैक्टर ट्राली बरामद हुआ । अभियुक्त उपेन्द्र यादव के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ ।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान उपेन्द्र यादव पुत्र सुरेश यादव ग्राम पक्खनपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर उम्र 19 वर्ष तथा अंकित पाल पुत्र कैलाश पाल ग्राम भटारो थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर उम्र 19 वर्ष के रुप में हुई । अभियुक्तों को समय लगभग 23.55 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से स्वराज ट्रैक्टर नं0- UP50CZ3144 मय ट्राली, 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस, 02 अदद मोबाइल फोन ( 1. सैमसंग, 2. IQOO ), 490 रूपये नगद बरामद हुआ ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button