आजमगढ़:चंद्रमा ऋषि आश्रम पर पूर्वांचल महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
विधि विधान के साथ हुई तमसा आरती
आजमगढ़- आजमगढ़ शहर से सटे चंद्रमा ऋषि के आश्रम पर बीती देर रात तक पूर्वांचल महोत्सव का आयोजन हुआ व वाराणसी के गंगा आरती की तरह यहां पर तमसा आरती का आयोजन वाराणसी से आए ब्राह्मणों ने विधि विधान के साथ किया। इस दौरान बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, बीजेपी लालगंज जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, पूर्वांचल महोत्सव समिति के अध्यक्ष विनय राय व जे डाॅन वास्को स्कूल के प्रबंधक राम प्रकाश राय उर्फ बबलू भैया समेत अन्य लोगो ने स्थानीय से लेकर बाहर से आए कलाकारों का स्वागत किया।बता दें कि तीन दिवसीय पूर्वांचल महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जे डाॅन वास्को स्कूल खोजपुर चक इनामी में कृषि मेला के साथ किया था। इसके बाद पूर्वांचल महोत्सव समिति की तरफ से जनपद के दुर्वासा धाम व दत्तात्रेय धाम पर तमसा आरती पूजन का कार्यक्रम किया गया था। दुर्वासा धाम पर तमसा आरती के दौरान खुद कृषि मंत्री भी मौजूद रहे थे। इसी क्रम में शुक्रवार की देर रात तक चंद्रमा ऋषि के आश्रम पर पूर्वांचल महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ और तमसा नदी व सिलनी नदी के तट पर तमसा आरती पूजन किया गया। इस दौरान चंद्रमा ऋषि आश्रम के घाट पर सीढ़ियों को दीपक से जगमग कर दिया गया था और पूरा वातावरण आध्यात्मिक हो गया था। शंख की ध्वनि और मंत्रोच्चारण के बीच सभी भाव विभोर हो उठे थे। कार्यक्रम के समापन पर विनय राय ने सभी का धन्यवाद किया। आयोजन समिति के रामप्रकाश राय बबलू ने कार्यक्रम की सफलता के लिये आयोजन समिति और जनपद वासियों को बधाई दी और कहा इस तरह के धार्मिक आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जाने चाहिये जिससे लोगों मे धर्म और अपनी जीवनदायिनी पवित्र नदियों के प्रति आस्था और मानवीय संवेदन बढेगी। इस दौरान आयोजन समिति के राम प्रकाश राय बबलू,नीरज सिंह, जितेंद्र बहादुर राय, हितेंद्र बहादुर राय व आलोक राय मंटू, माता प्रसाद राय, बाबा बैजनाथ महाविद्यालय के प्रबंधक संजय राय समेत अन्य लोग मौजूद रहे।