जिलाधिकारी ने 15 से 21 जून 2025 तक आयोजित होने वाले योग सप्ताह की तैयारियों की किया समीक्षा,योग स्थलों का चयन करते हुए प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों की तैनाती सुनिश्चित करें:डीएम

जनपद मुख्यालय, तहसील, ब्लाक के साथ ही समस्त विद्यालयों एवं ग्राम पंचायत पर योग दिवस का आयोजन करायें- जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने चंद्रमा ऋषि आश्रम परिसर का किया स्थलीय निरीक्षण
आजमगढ़ 01 जून(आर एन एस) जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा  जनपद स्तरीय योग का आयोजन पौराणिक/ऐतिहासिक/ धार्मिक/पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल सिलनी नदी के तट पर स्थित चंद्रमा ऋषि आश्रम पर आयोजित कराया जाए। उन्होंने कहा कि चंद्रमा ऋषि आश्रम परिसर की साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एवं खंड विकास अधिकारी द्वारा आपसी समझ में स्थापित करते हुए सुनिश्चित कराई जाए।जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश देते हुए कहा कि नदी को कम से कम 200 मीटर तक जाल डालकर साफ एवं स्वच्छ बनाया जाए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आजमगढ़ को योगा करने के लिए तत्काल मुख्यालय स्तर पर तीन पार्कों का चयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चयनित योगा पार्कों में समस्त तैयारियां 10 दिन के अंदर पूर्ण कर ली जाए। जिलाधिकारी ने यह निर्देश कल सायं कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 15 से 21 जून तक आयोजित होने वाले योग सप्ताह की तैयारी की समीक्षा बैठक में देते हुए कहा कि जनपद में अधिक से अधिक स्थान पर योग संगम का आयोजन हो, इसके लिए शहर, तहसील, गांव, कस्बे, शैक्षणिक संस्थानों, सामुदायिक भवनों, पार्कों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों की पहचान चिन्हित कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी को तत्काल योग कराने वाले पर शिक्षकों की सूची बनाकर प्राथमिकता के आधार पर प्रमुख स्थानों पर तैनाती करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं माध्यमिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त स्कूलों, समस्त प्राइमरी एवं माध्यमिक स्कूलों में 15 से 21 जून तक योग सप्ताह के अन्तर्गत योग कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्कूल खोलने के लिए यदि आवश्यकता हो तो लिखित में परमिशन ले लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष ऐप को अधिक से अधिक लोगों में डाउनलोड कराना भी सुनिश्चित कराए। उन्होंने कहा कि योग करने की विभिन्न मुद्राओं में फोटो खींचकर पोर्टल पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने कहा कि योग सप्ताह के प्रथम दिन 15 जून 2025 को उचित स्थल का चयन करते हुए उद्घाटन समारोह आयोजित कराया जाए। शुभारंभ किए जाने हेतु जनपद मुख्यालय, तहसील, ब्लाक एवं ग्राम पंचायत में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए, जिसमें ग्राम प्रधानों एवं अन्य गणमान्य जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उनके द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन कराया जाए। उन्होंने कहा कि योगाभ्यास कार्यक्रम के आयोजन में पंचायती राज, ग्रामीण विकास, नगरीय विकास, समाज कल्याण, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा एवं दिव्यांगजन विभाग की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होगी। कार्यक्रम से पूर्व सभी ग्राम पंचायत एवं नगर निकायों में स्वच्छता अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, अन्य आयुष चिकित्सालयों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि समस्त कार्यक्रमों के आयोजन में पुलिस विभाग द्वारा समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि आयुष महाविद्यालयों में योग आधारित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं जैसे योग आधारित भाषण प्रतियोगिता, रंगोली, वाद विवाद, योग क्रियाओं का प्रदर्शन आदि का आयोजन कराया जाए।उन्होंने कहा कि हरित योग एक नई पहल है, जो योग के सिद्धांतों को पर्यावरण के संरक्षण की अवधारणा के साथ जोड़ती है, इसमें प्राकृतिक स्थानों पर योगाभ्यास के साथ-साथ वृक्षारोपण और सफाई अभियानों को जोड़ना है। उन्होंने कहा कि जनपद के प्राकृतिक स्थानों, अमृत जलाशयों के किनारो पर योग सत्रों का आयोजन करायें एवं वहां पर प्रकृति संरक्षण हेतु एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण किया जाना सुनिश्चित करें।योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने आज प्रातः सिलनी नदी के तट पर स्थित चंद्रमा ऋषि आश्रम के परिसर का भ्रमण किया एवं की जा रही तैयारी का जायजा भी लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को समस्त तैयारी को 10 दिन के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इसका व्यापक प्रचार प्रचार भी कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्यकता अनुसार जगह-जगह साइनेज एवं होर्डिंग भी लगवाना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि होने वाले कार्यक्रम को शानदार एवं भव्य तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर परिसर को साफ एवं स्वच्छ बनाया जाए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, एसपी सिटी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, जिला पंचायत राज्य अधिकारी कुंवर सिंह यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आजमगढ़,परियोजना निदेशक, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button