आजमगढ़ में परछावन के दौरान दो समुदायों के बीच हुई मारपीट, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी तलाशे की शुरू
फोटो अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह
आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बमहुर गांव में रविवार को परछावन के दौरान दो समुदायों के बीच जमकर विवाद और मारपीट हुई। घटना की शुरुआत वीडियो बनाने को लेकर विवाद से हुई, जिसमें आरोप है कि कुछ दबंग लोगों ने एक समुदाय की महिलाओं द्वारा वीडियो बनाने पर आपत्ति जताई। इसके बाद विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई और मारपीट हो गई।अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि परछावन के दौरान बमहुर गांव में दो समुदायों के बीच वीडियो बनाने को लेकर विवाद हुआ, जिसके चलते मारपीट की घटना सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर खोजबीन शुरू कर दी गई है।