Azamgarh:अनियंतापूर्ण रजिस्ट्री कराने पर परिवार की महिलाओं ने लेखक की की पिटाई
The women of the family beat up the writer for getting the registration done irregularly
निजामाबाद/आजमगढ़।जमीन कटघर गांव के राजेश पुत्र स्व0 फौजदार ने अपने पिता के मरने के बाद अपने नाम पर आई हुई जमीन के कुछ भाग को किसी को रजिस्ट्री कर दिए थे।जिससे नाराज परिवार की महिलाओं ने आज तहसील मुख्यालय के गेट के सामने लेखक लालचंद यादव को चप्पलों से पिटाई कर दी।परिवार के लोगों का आरोप है कि लालचंद यादव ने राजेश यादव पुत्र फौजदार यादव बहकाकर को खिला पिलाकर रजिस्ट्री करवा दिए।जब कि लालचंद यादव का कहना है कि राजेश ने किसी को जमीन बेचा और रजिस्ट्री मेरे यहां करवाया मैने रजिस्ट्री करवा दी इसमें मेरा क्या दोष है।उसके नाम पर जमीन थी मैं नहीं करता तो कोई और कर देता।मगर परिवार की महिलाएं काफी नाराज और क्रोधित थी उन लोगों का कहना था कि लालचंद यादव ने ही बहका कर रजिस्ट्री करवा दिए।इसी का परिणाम था कि तहसील मुख्यालय गेट के सामने ही लाली पत्नी राजेश,चुनौती पत्नी फौजदार,संगीता पुत्री फौजदार,रेनू पुत्री फौजदार, अंशू पुत्र राजेश यादव ग्राम जमीन कटघर ने लेखक लालचंद यादव की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी।किसी तरह डॉयल हंड्रेड की गाड़ी आकर बीच बचाव की और महिलाओं को निजामाबाद थाने ले गई।मगर निजामाबाद तहसील मुख्यालय है यहां कुछ न कुछ विवाद होता रहता है इसलिए यहां पर कुछ महिला और कुछ पुरुष पुलिस कर्मियों की तैनाती की नितांत आवश्यकता है।