प्रेमिका से मिलने प्रेमी पहुंचा प्रेमिका के ससुराल , परिवार वालों ने प्रेमी को बांधा
विनय मिश्र जिला संवाददाता।
निबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में शादी के बाद ससुराल में प्रेमिका से मिलने उसका प्रेमी पहुंच गया जिसकी भनक लगते ही ससुराल वालों ने प्रेमी को पड़कर बांध दिया और प्रेमी के मुंह पर कालिख पोतकर
सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया बताया जा रहा है कि जिले के एक थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती का विवाह 4 जून को निबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के गांव में हुई शादी के बाद उसकी विदाई हो गई और वह अपने ससुराल आ गई उसके गांव के ही एक लड़के से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था उसका प्रेमी उससे मिलने के लिए रविवार की रात को अपने कुछ साथियों के साथ प्रेमिका की ससुराल जा पहुंचा इस बात की भनक लगते ही ससुराल वालों ने पड़कर प्रेमी को कुर्सी में बांध दिया वहीं अंधेरे का लाभ उठाकर साथ गए सहयोगी फरार हो गए इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह ने बताया कि इस तरह की शिकायत अभी नहीं मिली है शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।