आजमगढ़:मारपीट में दोनों पक्षों से 21 लोग घायल
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के बनहरमयचकगजडी गांव में दो पक्षों में गुरुवार सुबह जमकर मारपीट हो गई मारपीट में एक पक्ष से 12 वही दुसरे पक्ष से 9 लोग घायल हो गए सभी घायलों को सीएचसी अहरौला में भर्ती कराया गया जहां सभी का उपचार चल रहा है बीते बुधवार शाम को भी विवाद हुआ था जिसमें कुछ संभ्रांत लोगों द्वारा मामले को समझा-बुझाकर शांत कराया गया था। विवाद का कारण जौनपुर का एक युवक जिसका विपक्षी के यहां ननिहाल था और दुसरे पक्ष की युवती से मिलना जुलना था जिसे लेकर
दोनों पक्षों में बुधवार की शाम मारपीट हुई गुरुवार की सुबह पुनः दोनों पक्षों आमने-सामने आ गए फिर जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष से हीरामनी देवी52,फिरता 45,अमन 18, छोटेलाल निषाद 32,बेचूलाल 46,पवन 14, सुजीत 20, अजीत 24,चमेला 45, घायल हुए वही दुसरे पक्ष से राधिका 40,विजय निषाद 42,उषा 40,सहाबू निषाद 65,अंकुर 10,गीता40,रेखा 35,काजल 18,विक्की 18,शिवम 18,रीता 35,नेबुला देवी 35 घायल हो गए दोनों पक्षों की तरफ से एक दुसरे के खिलाफ तहरीर दी गई है।।थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार ने बताया कि एक पक्ष के सोनू निषाद के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है। दुसरे पक्ष के लोगों का मेडिकल मुआयना कराया जा रहा है। फिर आगे की कार्रवाई की जायेगी।