Azamgarh:ग्रामीण इलाकों में बेची जा रही है एक्सपायरी डेट की समान
Azamgarh: Expired goods are being sold in rural areas

अहरौला/आजमगढ़ । अहरौला ब्लॉक क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों की दुकानों पर एक्सपायर डेट के बाद भी महीनो तक बेची जा रहे हैं सामान । ना इसकी कोई खबर लेने वाला है और ना ही इस पर कोई कार्रवाई करने वाला है ताजा मामला अहरौला ब्लॉक के एक गांव से सामने आया जहां पर युवक खाने का बिस्किट एक किराना की दुकान से लेकर आता है जब बिस्किट खोलना है तो उसके पैकेट के अंदर के बिस्किट टूटे हुए मिलते हैं शंका होने पर युवक एक्सपायरी डेट चेक करता है तो बिस्कुट करीब 3 महीने पहले ही एक्सपायर हो चुका होता है पुनः जब युवक बिस्किट वापस करने के लिए दुकान पर जाता है तो दुकानदार के द्वारा यह कहते हुए उसे भगा दिया जाता है कि मैं इसको वापस नहीं करूंगी तुमको जो करना है जाकर करो । जिसके बाद युवक ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन नंबर पर की है । और ऐसे लोगो पर कार्यवाही करने की माग की है ।



