रामदुलारी मेमोरियल चैरिटेबल ब्लड और ब्लड कंपोनेंट ब्लड बैंक का शुभारंभ
Inauguration of Ramdulari Memorial Charitable Blood and Blood Component Blood Bank
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज आजमगढ नगर पंचायत कटघर लालगंज में रामदुलारी मेमोरियल चैरिटेबल ब्लड और ब्लड कंपोनेंट ब्लड बैंक का शुभारंभ हुआ।शुभारंभ मुख्य अतिथि रामरूच सरोज द्वारा फिता काटकर किया गया। डाक्टर दिनेश कुमार सरोज ने बताया की हमारे यहां प्लाज्मा व होल ब्लड फ्रेश फ्रोंजर व रैंडम डोनर प्लेटलेट्स सिंगलडोनर प्लेटलेट्स, पैक्ड रेड ब्लड सेल की संपूर्ण सुविधा है। लालगंज में ब्लड बैंक खुलने से क्षेत्र वासियों को काफी राहत मिलेगी ब्लड के लिए अब जौनपुर आजमगढ़ वाराणसी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा आज ब्लड बैंक में जो लोग निःशुल्क ब्लड दान किये। हमारे यहां उनको 1 साल के लिए कार्ड दिया गया है। उनको कभी भी जरूरत पड़ेगी तो 1 साल के अंदर फ्री ब्लड दिया जाएगा। ब्लड दान करने से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है।ब्लड दान एक तीर्थ यात्रा के समान होता है।आप के द्वारा किसी की भी जिंदगी बचाई जा सकती है।इस अवसर पर हामिद अली एडवोकेट, अभिषेक उपाध्याय, अरिमर्दन आजाद पूर्व विधायक,पंकज सिंह सलेमपुर,राजकुमार प्रधान
दरोगा प्रसाद सरोज, हवलदार यादव,डाक्टर संग्राम यादव,अखिलेश यादव,प्रमोद सरोज,वसीम अहमद, शिवानन्द सिंह, सौरभ सिंह खनियरा, रामनिवास राजभर, मिथिलेश प्रजापति,कन्हैया प्रजापति,संजय राजभर सहित आदि लोग उपस्थित रहे।