जबलपुर में संदिग्ध बांग्लादेशी को पुलिस ने पकड़ा
Police arrested a suspected Bangladeshi in Jabalpur
जबलपुर:डुमना में घूमते हुए पकड़े गए संदिग्ध बाग्लादेशी युवक को पुलिस डिपोर्ट करेगी। बांग्लादेशी युवक रहमत अली को खमरिया पुलिस ने पकड़ा था। उसके संबंध में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और विदेश मंत्रालय से जानकारी चाही थी। संबंधित विभागों के अभिमत पर युवक को डिपोर्ट करने की प्रक्रिया आरंभ की गई है। इसके लिए युवक को 22 जून को बंगाल के हावड़ा में सुरक्षा बल के सुपुर्द किया जाएगा। जहां, उसके बार में और जानकारियों जुटाने के बाद संबंधित विभाग बांग्लोदश डिपोर्ट की प्रक्रिया करेंगे।
27 मई को बांग्लादेशी युवक को डुमना एयरपोर्ट के पास संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया था। यहां पास में सैन्य क्षेत्र है। पूछताछ में युवक अजीब भाषा में बात कर रहा था। उसकी गतिविधि संदिग्ध होने पर खमरिया पुलिस ने हिरासत में रखा था। पूछताछ में उसने स्वयं को बांग्लादेश के जिला बागुड के रामचंद्रपुर का निवासी होना बताया। पिता को मोहम्मद और मां का नाम मेमरा होने की जानकारी दिया। अपने नौ मित्रों के साथ भोजन करने के लिए भारत आने और फिर रास्ता भटक-कर जबलपुर पहुंचने की बात कही। बातचीत के दौरान युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त जैसी बातें करने लगा। कई दिनों तक लगातार पूछताछ के बाद भी उससे कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त नहीं हुई। पुलिस ने गृह मंत्रालय को सूचित किया। उसके बारे में जानकारी जुटाने के लिए अलग-अलग प्रदेशों की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों से संपर्क किया। युवक की फोटो एवं संबंधित जानकारी भेजी गई। उसके फिंगर प्रिंट लेकर उसकी जांच कराई गई, जिसमें उसके किसी अपराधिक घटना में संलिप्ता नहीं मिली। अन्य प्रदेशों की पुलिस से संपर्क करने पर भी युवक के अपराधिक रिकार्ड से संबंधित कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई। उसके बाद युवक के डिपोर्ट पर विचार किया गया। अब उसे बंगाल में सीमा सुरक्षा बल के सुपुर्द किया जाएगा।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट