Azamgarh :व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ थाना एएचटी जनपद आजमगढ़ की सम्पन्न हुई मासिक समीक्षा बैठक

व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ थाना एएचटी जनपद आजमगढ़ की सम्पन्न हुई मासिक समीक्षा बैठक

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आज सोमवार को समय 12.00 बजे पुलिस लाइन स्थित सभागार जनपद आज़मगढ़ में पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के क्रम में श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में, श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक यातायात / नोडल अधिकारी थाना एएचटी जनपद आजमगढ़ के पर्यवेक्षण मे, श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर महोदया की अध्यक्षता में जनपद के व्यापारी बंधु, पेट्रोल पम्प एवं बैंक मित्रों/माइक्रों फाइनेन्स कर्मियों को अत्यधिक प्रभावी बनाये जाने एवं उनकी सुरक्षा सम्बन्धित समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा–निर्देश दिया गया । उक्त बैठक में उपस्थित व्यापारियों द्वारा अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया कि
01.थाना क्षेत्र जीयनपुर के व्यापार मण्डल अध्यक्ष द्वारा जीयनपुर चौक पर लगातार लगने वाले जाम के बारे में अवगत कराया गया ।
02.आजमगढ़ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष द्वारा थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के सदर अस्पताल के सामने ई-रिक्शा चालको द्वारा रोड जाम करने से होने वाली समस्या के बारे में बताया गया । 3. नगर अध्यक्ष व्यापार मण्डल द्वारा थाना क्षेत्र कोतवाली के कोर्ट चौराहे पर अत्यधिक जाम लगने के कारण आवागमन मे होने वाले समस्या से अवगत कराया गया ।
4.तरवां थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले श्री राम किसान सेवा केन्द्र के मालिक के द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पूर्व मेरे पेट्रोल पम्प के आफिस में 5-6 लोग घुस आये और गाली गलौज करते हुए आफिस में तोड़ फोड़ किये । उपरोक्त समस्या के त्वरित निराकरण हेतु क्षेत्राधिकारी सदर जनपद आजमगढ़ महोदया द्वारा उ0नि0 यातायात को निर्देशित किया गया कि थाना क्षेत्र कोतवली के कोर्ट चौराहे के पास लगने वाले जाम को हटवाया जाये तथा सदर अस्पताल के सामने ई-रिक्शा के द्वारा लगने वाले जाम को भी हटवाया जाये व ई-रिक्शा चालको को निर्देशित किया जाय कि अपने अपने ई-रिक्शा को व्यवस्थित ढंग से सड़क के किनारे खड़ा करें । जीयनपुर चौक पर लगातार लग रहे जाम को हटाने के लिए उ0नि0 यातायात को एक पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया गया तथा थाना क्षेत्र तरवां के अन्तर्गत आने वाले पेट्रोल पम्प पर हुई घटना के सम्बन्ध में श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर महोदया द्वारा श्रीमान क्षेत्राधिकारी लालगंज महोदय से घटना निस्तारण के सम्बन्ध में वार्ता की गई तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर महोदया द्वारा बैठक मे उपस्थित व्यापारीगणों को सुझाव दिया गया कि सभी व्यापारीगण अपनी अपनी दुकान के सामने रोड पर लगे सफेद पट्टी के अन्दर अपनी अपनी दुकान लगाये । सभी सर्राफा व्यापारी अपनी – अपनी दुकानों पर अच्छे किस्म का कैमरा लगवाये तथा कैमरे का फोकस मुख्य मार्ग की तरफ रखे जिससे स्पष्ट रूप से दिखाई दे । थाना क्षेत्र कोतवाली के कटरा तिराहे पर सर्वाजनिक जमीन में मस्जिद के पीछे नीम का सूखा पेड़, जो कभी भी गिर सकता था, को श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदया व आर0आई0 नगरपालिका के सहयोग से बिना किसी जन हानि के हटा दिया गया, उक्त के सम्बन्ध में मीटिंग में उपस्थित व्यापारियों द्वारा श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदया को व आर0आई0 नगरपालिका को सम्मानित किया गया ।
उक्त बैठक में अभयराज मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी, उ0नि0 सूर्यपाल थाना कोतवाली, आर0 आई0 नगर पालिका आजमगढ़, उ0नि0 यातायात धन्नजय शर्मा व थाना एएचटी के समस्त अधि0/कर्मचारीगण,जनपद के व्यापारी बन्धु, पेट्रोल पम्प मालिक,सर्राफा व्यापारी आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button