जबलपुर:मदन महल दरगाह में सवारियों ने सलामी पेश की
Jabalpur: Passengers paid homage at Madan Mahal Dargah
जबलपुर। मुस्लिम धर्मावलंबियों का शहादत का पर्व मुहर्रम शरीफ कर्बला शरीफ में हजरत इमाम हुसैन शहादत की याद में मुहर्रम कई वर्षों से हिन्दुस्तान में मनाते आ रहे हैं जबलपुर का मुहर्रम पर्व देश में मशहूर है मुहर्रम की 7 तारीख को प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रात्रि 10 बजे शहर के क्षेत्रों से सवारियां गश्त करते मदन महल स्थित हजरत गौस पाक साहब के यहाँ सलामी देने पहुंची देर रात्रि सवारियों के आने का सिलसिला जारी रहा या हुसैन या अली के नारे लगाते हुए बाबा साहब हाथ में मोरक्षल लिए अकीदमंदो को दुआओं से नवाजते आगे बढ़ रहे थे।गश्त करते हुए सवारियां पहुंची सलामी देने मुजावर मोहल्ला सुपर ताल होते हुए मदन महल दरगाह पहुंची जहां गली- गली- लंगड का ऐतबाअम रखा गया
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट