आजमगढ़:समाधान दिवस पर नहीं पहुंचे जिलाधिकारी, मायूस दिखे फरियादी
Azamgarh: District Magistrate did not arrive on Samadhan Diwas, complainants looked disappointed
रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव
अतरौलिया/आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील में डीएम के आने की हनक तो दिखी लेकिन किसी कारणवश डीएम साहब नहीं आए। फरियादियों की फरियाद मुख्य राजस्व अधिकारी संजीव ओझा, एसडीएम बूढ़नपुर नंदिनी शाह व एसडीएम न्यायिक बूढ़नपुर नूपुर सिंह ने सुनी। मिली जानकारी के मुताबिक समाधान दिवस पर कुल 219 प्रार्थना पत्र पड़े जिनमें से एक का भी निस्तारण मौके पर नहीं हो पाया। इस दौरान मीडिया की टीम ने कुछ फरियादियों से उनकी समस्याएं जानी। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के दुबावे गांव निवासी शेषनाथ सिंह ने बताया कि उनका पत्थरगड्डी का आदेश हो चुका है इसके बावजूद भी लेखपाल और कानून गो पैमाइश करने मौके पर नहीं जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पैमाइश के नाम पर उनसे पांच हजार रुपये ले लिया गया लेकिन अभी तक उनकी पैमाइश नहीं हो पाई। वहीं अतरौलिया थानाक्षेत्र के हैदरपुर गांव निवासी आशीष यादव ने बताया कि मैंने अपनी जमीन की पत्थरगड्डी करवाया है लेकिन विपक्षी उसे मानने के लिए तैयार नहीं है। आशीष का कहना है कि पत्थरगड्डी के समय जो पत्थर गाड़ा गया था उसे भी विपक्षी उखाड़ कर फेंक दिए हैं और मेरी भूमि पर जबरन अतिक्रमण किए हुए हैं। मेरी मांग है कि अवैध अतिक्रमण को खाली कराया जाए। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अशरफपुर गांव निवासिनी प्रभा यादव ने बताया कि हमारे पुश्तैनी रास्ते को हमारे विपक्षियों द्वारा बंद किया जा रहा है। मेरे द्वारा इसकी शिकायत बार-बार की जा रही है लेकिन समाधान नहीं हो रहा है। कल्होरा गांव निवासी रामपलट यादव ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से मैं तहसील का चक्कर काट रहा हूं लेकिन मेरी अमलदरामद नहीं हो रही है। मेरी शिकायत को बार-बार अनदेखा किया जा रहा है। इसी तरह से अन्य कई लोगों ने अपनी अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी।