Azamgarh :105 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम; विजेताओं को डीआईजी व एसएसपी ने किया सम्मानित
105 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम; विजेताओं को डीआईजी व एसएसपी ने किया सम्मानित
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
पुलिस लाइंस आजमगढ़ में 28वीं वाराणसी जोन अन्तर-जनपदीय जूडो क्लस्टर (महिला/पुरुष), बुशु, ताइक्वांडो, कराटे एवं पेंचक सिलाट प्रतियोगिता-2025 का भव्य समापन हुआ। समापन समारोह में पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र सुनील कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। ईस प्रतियोगिता का शुभारंभ भी इन्हीं वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा 5 जुलाई को किया गया था, जिसमें कुल 9 जनपदों के 105 प्रतिभागियों (पुरुष-77, महिला-28) ने भाग लिया। प्रमुख प्रतिभागी जिलों में आजमगढ़ से 30, जौनपुर से 20, बलिया व गाजीपुर से 12-12, मिर्जापुर से 11, चंदौली से 07, भदोही से 06, वाराणसी से 05 और मऊ से 02 प्रतिभागी शामिल थे।
प्रतियोगिता के विजेता निम्न रहे:
जूडो क्लस्टर (महिला/पुरुष): जनपद आजमगढ़
बुशु (पुरुष): जनपद जौनपुर
ताइक्वांडो (पुरुष/महिला): जनपद चंदौली (पुरुष) एवं जौनपुर (महिला)
पेंचक सिलाट (पुरुष): जनपद गाजीपुर
श्रेणीवार विजेता जिलों को चल वैजयंती (प्रथम शिल्ड) भी प्रदान की गई:
जूडो प्रतियोगिता (पुरुष/महिला): जनपद आजमगढ़
ताइक्वांडो प्रतियोगिता (पुरुष/महिला): जनपद चंदौली एवं जौनपुर
बुशु प्रतियोगिता (पुरुष): जनपद जौनपुर
पेंचक सिलाट प्रतियोगिता (पुरुष): जनपद गाजीपुर
समापन समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) विवेक त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी, क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।यह प्रतियोगिता न केवल प्रतिभागियों के लिए प्रतिस्पर्धात्मक मंच सिद्ध हुई, बल्कि जिलों के बीच सौहार्द और अनुशासन का परिचायक भी बनी।