आजमगढ़:पति ने शराब के लिए पैसे न मिलने पर पत्नी की कर दी हत्या, चाकू मारकर उतारा मौत के घाट
Azamgarh,The husband killed his wife when he did not get money for alcohol, stabbed her to death

आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजानशहीद गांव में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक नशेड़ी पति ने शराब के लिए पैसे न मिलने पर अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना से गांव में सनसनी फैल गई।मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी नूरे आलम मुंबई में रहकर मजदूरी करता है। मुहर्रम पर्व के मद्देनज़र वह चार दिन पूर्व ही गांव लौटा था। सोमवार दोपहर वह अपनी पत्नी रोशन (40) से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था। पत्नी के इनकार करने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर नूरे आलम ने घर में रखे धारदार चाकू से रोशन के सीने पर वार कर दिया।घायल अवस्था में रोशन को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही जीयनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी पति नूरे आलम की तलाश शुरू कर दी है, जो वारदात के बाद से फरार बताया जा रहा है।पड़ोसियों के अनुसार, नूरे आलम शराब का आदी है और आए दिन पत्नी से मारपीट करता था। घटना के बाद गांव में भय और आक्रोश का माहौल है।
पुलिस का बयान:
थानाध्यक्ष जीयनपुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।



